ऐश्वर्या राय बच्चन ने करीब 14 साल बाद एक बार फिर से देवदास के ‘डोला रे डोला’ गाने पर डांस किया है। ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा आगामी फिल्म ‘सरबजीत’ के प्रमोशन के लिए ‘सारेगामापा’ के सेट पर पहुंची।
ऐश्वर्या ने यहां डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बोक्सी गोल्ड टॉप और ब्लू स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थी। ‘सारेगामापा’ के सेट पर कंटेस्टेंट्स के साथ उन्होंने डोला रे डोला और धूम मचाले जैसे गानों पर जमकर डांस किया।
सेट पर ऐश और रणदीप की खास केमिस्ट्री भी देखने को मिली। ऐश्वर्या और रणदीप स्टारर यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी।
14 साल पहले फिल्म देवदास में एश्वर्या ने माधूरी के साथ इस गाने को फिल्माया था जो कि हर लडकी का पसंदीदा गाना बन गया था।
देखे वीडियो-
Dhola re on #Sarbjit! #SaReGaMaPa @OmungKumar @RandeepHooda #AishwaryaRaiBachchan @MikaSingh pic.twitter.com/47jWTjkL75
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal