भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और इसी कारण वह एशिया कप-2024 में दिखाई नहीं देंगे। हालांकि कोहली के बनाए गए रिकॉर्ड उनकी याद दिलाते रहेंगे। एशिया कप में रिकॉर्ड के मामले में कोहली किंग हैं फिर चाहे फॉर्मेट वनडे का हो या टी20 का।
विराट कोहली बेशक नौ सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे क्योंकि वह टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके बनाए गए रिकॉर्ड्स उनकी मौजूदगी का एहसास जरूर कराते रहेंगे। विराट को किंग कोहली कहा जाता है ये किंग का तमगा इस बल्लेबाज ने अपने दमदार खेल से हासिल किया है। वह जहां जाते हैं रिकॉर्ड्स बनाकर किंग बन जाते हैं। एशिया कप में भी वह किंग हैं।
विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। वहीं इसी साल मई में वह टेस्ट को भी अलविदा कह चुके हैं। एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है तो ऐसे में कोहली इस बार खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
इस मामले में हैं नंबर बन
कोहली एशिया कप में अपनी बल्लेबाजी से नाम कमा चुके हैं। एशिया कप वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में खेला जाता है और इसका फैसला इसके बाद होने वाले आईसीसी इवेंट पर निर्भर करता है। खैर, फॉर्मेट चाहे कोई भी हो कोहली तो किंग हैं। वह किंग हैं एशिया कप में सर्वोच्च निजी स्कोर बनाने के मामले में। कोहली के नाम एशिया कप में वनडे और टी20 दोनों में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड है।
कोहली ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक इसी एशिया कप में खेली थी जो उनका इस फॉर्मेट का बेस्ट स्कोर भी है। कोहली ने साल 2012 में खेले गए एशिया कप में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 148 गेंदों का सामना किया है और 22 चौकों के अलावा एक छक्का मारा है। ये वनडे एशिया कप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया बेस्ट स्कोर है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
