एयरटेल का धमाकेदार ऑफ, बिना रिचार्ज के मिलेगा छह महीने तक 60GB फ्री डेटा

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मानसून ऑफर खत्म होने जा रहा है। ऐसे में कंपनी ने एक नई स्कीम पेश की है, जिसमें यूजर्स को 6 महीने के लिए 60 जीबी फ्री डेटा दिया जाएगा। हालांकि यह स्कीम एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही होगी। 
एयरटेल का धमाकेदार ऑफ, बिना रिचार्ज के मिलेगा छह महीने तक 60GB फ्री डेटाइस ऑफर के लिए पोस्टपेड ग्राहकों को Airtel TV ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करनी होगी। इसके 24 घंटे के भीतर फ्री डेटा उनके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। यूजर्स को एक  महीने के लिए 10 जीबी डेटा मिलेगा और यह सुविधा 6 महीने तक मिलती रहेगी। 

इस ऑफर का लाभ माय एयरटेल ऐप के जरिए ही मिल सकेगा।

इस ऑफर का लाभ माय एयरटेल ऐप के जरिए ही मिल सकेगा। जिन ग्राहकों के पास माय एयरटेल ऐप नहीं हैं वो प्ले स्टोर से जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद एप ओपन करें जहां आपको फ्री डेटा वाला banner  दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें। अब वहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। यहां आपसे  Airtel TV ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा।  इसे डाउनलोड करने के साथ ही आपको 24 घंटे के भीतर फ्री डेटा मिल जाएगा। 

बता दें कि एयरटेल का मानसानू ऑफर भी इसी तरह का था, हालांकि उसमें तीन महीने के लिए 30 जीबी डेटा दिया जाता था। नए ऑफर का उद्देश्य एयरटेल टीवी ऐप को ज्यादा से
ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com