भारत ने कहा है कि वह अमेरिका में रहने वाले भारतीय नागरिकों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए वहां की सरकार के संपर्क में है। व्हाइट हाउस द्वारा आप्रवासियों और एच–1बी वीजा धारकों के प्रवेश पर प्रतिबंध ब़़ढाने का एलान किए जाने के बाद भारत ने यह बात कही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने अमेरिका सरकार द्वारा आप्रवासियों और गैर प्रवासियों के प्रवेश पर तीन महीने के लिए प्रतिबंध ब़़ढाने के एलान पर ध्यान दिया है।
भारत अमेरिका में रहने वाले अपने नागरिकों और वीजा चाहने वाले लोगों की असुविधाओं को कम करने के लिए अमेरिका सरकार के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी में लोगों के बीच आपसी संबंधों का महत्वपूर्ण योगदान है। अमेरिका भी इस बात को मानता है कि कुशल भारतीय पेशेवरों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान दिया है।