एक वक्त पर दो कुत्तों को करती है डेट, फेसबुक पर है जबरदस्त फैन फॉलोइंग
June 24, 2017
ज़रा-हटके
कुत्ते सिर्फ वफादार ही नहीं, समझदार भी होते हैं। अमेरिका के सिएटल में एक कुतिया ऐसी है जो इस बात को बखूबी साबित करती है।इसका नाम है एक्लिप्स।
यह अकेले बस स्टॉप तक जाती है, पार्क जाने वाली बस को आसानी से पहचान भी लेती है और उसपर सवार होकर अपनी मंज़िल तक पहुंच जाती है।
दरअसल, एक्लिप्स सालों से अपने मालिक के साथ बस से पार्क जाती रही है। एक दिन किसी वजह से मालिक पार्क नहीं जा सका।
तो वह अकेले ही बस स्टॉप निकल पड़ी।इस घटना के बाद एक्लिप्स को कई दफ बिना किसी की मदद और गाइडेंस के अकेले बस में सफर करते देखा गया है।एक्लिप्स की इंटेलिजेंस के लोग इतने कायल हैं कि फेसबुक पर बने इसके पेज को 10, 463 लोग फॉलो करते हैं।
एक वक्त पर दो कुत्तों को करती है डेट फेसबुक पर है जबरदस्त फैन फॉलोइंग 2017-06-24
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com