सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहा हैं. इस मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘काला’ का दूसरा पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में रजनीकांत काला चश्मा और काली शर्ट पहनी हुई है. वहीं पोस्टर के नीचे लाल रंग से ‘काला’ लिखा है. फिल्म को धनुष ने प्रोड्यूस की है और इसे डायरेक्ट पीए रनजीथ कर रहे हैं.
https://twitter.com/Haridiwakar/status/940440926341574656
फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की जिन्दगी पर बेस्ड होगी. जिसको मुंम्बई में नाम दिया जाता है काला. ये फिल्म हिन्दी और तेलेगू में रिलीज होगी. रजनीकांत के साथ इस फिल्म में हुमा कुरैशी मुख्य अभिनेत्री होंगी. वैसे इससे पहले मुख्य अभिनेत्री के लिए विद्या बालन का नाम फाइनल होने वाला था लेकिन डेट्स की प्रॉब्लम की वजह से उन्हें इस प्रोजेक्ट से पीछे हटना पड़ा. फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से धारावी सेट पर होगी. फिल्म में संतोष नारायणन द्वारा संगीत दिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal