देहरादून: दो दिन फुहार, बादल और चोटियों में बर्फबारी के बाद शुक्रवार को उत्तराखंड में मौसम साफ हो गया। ऐसे में देहरादून समेत आसपास के इलाकों में अच्छी धूप खिली। इससे सर्दी के लोगों को कुछ राहत मिली। 
गत दिवस हुई बर्फबारी से बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालय की चोटियां बर्फ से लकदक हो गईं। चार धामों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे होने के कारण पानी भी जमने लगा। वहीं, निचले इलाकों में सुबह से हो रही बूंदाबांदी और सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित रहा।
आज चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, सहित कुमाऊं के सभी जपनदों में सुबह से धूप खिली है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अब मौसम राहत देगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal