एजेंसी/ देहरादून : उतराखंड सरकार ने तय़ किया है कि इस साल वो एमबीबीएस में दाखिले के लिए हर साल होने वाला प्री मेडिकल टेस्ट नहीं कराएगी। राज्य भर से छात्र इस साल सीबीएसई द्वारा कराए जाने वाले एनईईटी में हिस्सा लेंगे। चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव ओमप्रकाश ने ये जानकारी सचिवालय में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान दी।
उनके मुताबिक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा एनईईटी के मामले में एक अध्यादेश जारी किया गया था, जिसके तहत राज्यों को प्री मेडिकल टेस्ट को विकल्प के रुप में दिया गया था।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ही राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग का पदभार संभालते है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्री मेडिकल टेस्ट को लेकर बनी असमंजस की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ये फैसला लिया गया। ओमप्रकाश ने बताया कि राज्य के प्री मेडिकल टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए करीबन 12000 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। उनकी धनराशि बैंक के जरिए लौटा दी जाएगी।