ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने अमेरिका को ‘आतंकवाद प्रायोजित’ करने वाले देश तथा क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी बलों को ‘आतंकवादी’ संगठन घोषित किया। सरकारी समाचार समिति इरना से प्रसारित एक बयान में कहा गया है कि यह कदम ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी संगठन घोषित करने के अमेरिका के ”अवैध और मूर्खतापूर्ण” कदम के बाद उठाया गया है।
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि अमेरिका ईरान के विशिष्ट सैन्य बल ‘रेवल्यूशनरी गार्ड कार्प को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर रहा है। ट्रंप ने एक बयान में कहा कि यह अप्रत्याशित कदम यह याद दिलाता है कि ईरान न सिर्फ आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश है, बल्कि आईआरजीसी आंतकवाद को धन मुहैया कराने और उसे बढ़ावा देने में सक्रियता से लगा है।
विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ट्रंप की घोषणा के बाद सभी बैंकों और व्यापारियों को रेवल्यूशनरी गार्ड्स के साथ किसी भी प्रकार का संपर्क रखने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। पोम्पिओ ने कहा, ”ईरान के नेता क्रांतिकारी नहीं रैकेटियर हैं।”
उन्होंने कहा, ”विश्वभर के व्यापार और बैंकों की अब यह स्पष्ट जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिन कंपनियों के साथ वे वित्तीय लेनदेन कर रहे हैं किसी भी तरह से आईआरजीसी के साथ जुड़ी नहीं हों।” ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह नया कदम गार्ड्स के साथ किसी भी प्रकार के संपर्क को अपराध के दायरे में लाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal