चीन की तियानजिन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को रोमांस का पाठ पढ़ाया जा रहा है। यूनिवर्सिटी में लगने वाली इस क्लास में थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों के जरिए स्टूडेंट्स को रोमांस करना सिखाया जा रहा है।
थ्योरी एंड प्रेक्टिस ऑफ रोमांटिक रिलेशन कोर्स में स्टूडेंट्स को विपरीत सेक्स के प्रति यौन आकर्षण बढ़ाने के तरीके, खुद को फीमेल पार्टनर के सामने प्रेजेंट करने की तकनीक और अपोजिट सेक्स को कैसे अपनी ओर आकर्षित किया जाए समेत अन्य बातें सिखाई जा रही हैं।
यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शी शू लेते है क्लास
यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शी शू ये क्लास लेते हैं। शी नॉर्दर्न पोर्ट सिटी कैंपस में पावर पॉइंट स्लाइड्स से लडक़ों को यह भी सिखाया जाता है कि वे अपनी पर्सनैलिटी को अपग्रेड कैसे करें? लडक़ी से कैसे बातचीत की जाए, आपस में लडक़े और लड़कियों को कितनी तवज्जो देनी चाहिए समेत अन्य चीजें थ्योरी और प्रेक्टिस के जरिए समझाई जा रही है। इस क्लास में लडक़ों को यह भी सिखाया जाता है कि वे कैसे शालीन बने और दिखें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal