दोस्तों आपने दूध वाली चाय, ग्रीन टी, ब्लैक टी का नाम तो सुना होगा, लेकिन क्या आपने फूल वाली चाय का नाम सुना हैं, ये चाय आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है. चाय आज के समय में बहुत से लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. कई लोगों की तो बिना चाय के सुबह होती ही नहीं है, तो कई लोग अगर सुबह चाय न पियें तो पूरे दिन ढीले से रहते हैं.
वैसे तो अधिक चाय पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है. लेकिन यदि आप गुड़हल के फूल की चाय बनाकर पियें तो इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है. इस चाय का स्वाद तो अच्छा होता ही है साथ ही ये आपको कई गंभीर बीमारियों से भी बचा सकता है. अगर आप ये चाय पीएंगे तो सेहत को कई फायदे मिलेंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं गुड़हल के फूलों की चाय के बारे मे.
गुड़हल की चाय पीने से कई फायदे होते है. इससे स्वास्थ्य संबंधित कई परेशानियां दूर होती है. चलिए आपको बताते हैं गुड़हल की चाय पीने के लाभ के बारे में. सर्व प्रथम इसके फूलों को साफ पानी से धो लीजिए, फिर पानी में उबाल लीजिए. इसमें एक छोटा-सा दालचीनी का टुकड़ा डालें, कुछ देर बाद छान लीजिए. इसमें थोड़ा-सा शहद और नींबू का रस मिलाकर पीना चाहिए.
गुड़हल के फुल से चाय बनाने की विधि :
- कैंसर से रखे दूर : गुड़हल के फूल से बनी चाय का यदि आप रोजाना सेवन करें तो आप कैंसर जैसे गंभीर रोग से बच सकते हैं. दरसल ये कैंसर कोशिकाओं के विकास को धीमा कर देते हैं, जिससे इसका तेजी से विकास नही हो पाता.
- वज़न कम करे : मोटापे या बढ़ते पेट से आप परेशान हो तो गुड़हल के फुल से बनी चाय का सेवन जरूर करें. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा काफी अधिक होती है जो मेटाबॉलिज्म को बढाते हैं। अतः आपकी चर्बी धीरे धीरे कम होने लगेगी.
- अवसाद की नहीं रहेगी शिकायत : गुड़हल के फुल से बनी चाय में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो तानव यानि अवसाद की शिकायत को बढने से रोकता है. इस प्रकार इस चाय का सेवन करने से आपका दिमाग हमेशा शांत रहता है.
- कंट्रोल करे कोलेस्ट्रोल : कोलेस्ट्रोल को निय़ंत्रित रखना आज के समय में एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि बढा हुआ कोलेस्ट्रोल धमनियों में ब्लॉकेज का कारण बन सकता है जो कि हृदय संबंधी बीमारियों को जन्म देती हैं. लेकिन गुड़हल के फुल से बनी चाय पीने से कोलेस्ट्रोल कंट्रोल में रहता है और हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा नही रहता.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal