सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) अगले महीने यानी जनवरी के पहले हफ्ते में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करेगा.
ये जानकारी बोर्ड के एग्जामिनेशन कंट्रोलर के. के. चौधरी ने दी है. परीक्षाएं मार्च से शुरू होंगी. उससे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट जारी कर दी जाएगी.
वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि 2018 में कुछ राज्यों में चुनावों के कारण डेटशीट में देरी की गई है. जिसके बाद परीक्षा की डेट 10 जनवरी या उसके बाद ही जारी हो सकती है. जिसका मतलब है जनवरी के दूसरे हफ्ते में. वहीं के. के चौधरी ने कहा कि जल्द ही डेटशीट जारी कर दी जाएगी अब छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल भी चुनाव को देखते हुए डेटशीट तैयार की गई थी. ताकि बोर्ड की परीक्षाओं को परेशानी मुक्त रखा जा सकें. वहीं इस बार भी कोशिश है कि मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और कर्नाटक में होने वालों चुनावों से परीक्षा की तारीख न टकराएं. ताकि स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े.
बता दें, पिछले साल, उत्तराखंड गोवा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में चुनावों के कारण सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा नौ दिनों की देरी हुई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal