उसकी कीमत हवार्इ जहाज की कीमत से भी ज्यादा है। यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ये बिल्कुल सच है कि एक डाॅग एेसा है जिसकी कीमत 15 से 30 करोड़ रुपए है। ये कीमत किसी छोटे हवार्इ जहाज से ज्यादा है।
30 करोड़ का कुत्ता, ये नस्ल सब लोग नहीं संभाल सकते
इसे 24 घंटे एसी में रखना होता है, साथ ही हर 15 वें दिनों में स्पा करना होता है। इसकी ऊंचाई करीब 32 इंच होती है। साथ ही सुनहरे बालों वाले इस कुत्ते का वजन करीब 80-90 किलो होता है।
राखी के मौके पर यूं दिखे स्टाइलिश
चीन में तिब्बतियन मास्टिफ को रखना स्टेटस सिंबल माना जाता है। यही कारण है कि अमीरों के घरों की शान बढ़ाने के लिए वे इसे खरीदते हैं।
30 करोड़ का कुत्ता, ये नस्ल सब लोग नहीं संभाल सकते
पिछले दिनों जयपुर में हुए डाॅग शो में करोड़ों रुपए की कीमत वाला तिब्बतियन मास्टिफ लाया गया था। चीन में इस कुत्ते को आॅक्शन के जरिए खरीदा जाता है।
इस कुत्ते को खरीदने के साथ इसे रखना भी बहुत महंगा है। इन कुत्तों का इस्तेमाल ज्यादातर लो|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal