टोरंटो: एक दिलचस्प सर्वेक्षण के मुताबिक एक साल के दौरान डेटिंग, सगाई और शादी पर कुल मिलाकर 61,821 कनाडाई डॉलर यानी 30 लाख रुपये खर्च होते हैं.अगर आप इस वैलेंटाइन डे के दिन किसी लड़की के प्यार में पड़ना चाहते हैं तो पहले अपना बटुआ जांच लें.
30 लाख रुपये की चपत
प्यार के साथ होने वाले इन खर्चो में पिछले एक साल में 22.8 फीसदी का इजाफा हुआ है. टोरंटो की एक वित्तीय सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी रेटसुपरमार्केटडॉटसीए ने यह जानकारी दी है.
सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट में इस सर्वेक्षण के बारे में बताया गया, “कनाडा में मुद्रास्फीति बढ़ने के कारण घूमने और खाने-पीने का खर्चा बढ़ गया है और प्यार के साथ होने वाले खर्चो में बढ़ोतरी का यही कारण है.”
रेटसुपरमार्केटडॉटसीए के संपादक पेनेलोप ग्राहम ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “उपभोक्ताओं की खरीद क्षमता घटती जा रही है. इसलिए अब प्रेमी जोड़ों को सोचसमझकर पैसे खर्च करना चाहिए.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal