दिग्गज अभिनेता इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी की आने वाली फिल्म ‘ब्लैकमेल’ जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. लेकिन इस बीच इरफ़ान खान किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उनकी बीमारी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अटकले लगाई जा रही हैं. जिसे लेकर अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी का कहना है कि वह अपने सह कलाकार के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया द्वारा लगाई जा रही अटकलों को देखकर हैरान हैं. उन्होंने मीडिया से अपनी ताकत का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने का आग्रह किया है.
पिछले सप्ताह जब इरफान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को बताया कि वह एक ‘दुर्लभ बीमारी’ से जूझ रहे हैं, तो मीडिया के कुछ वर्गो ने उनके स्वास्थ्य को लेकर कयास लगाना शुरू कर दिया. इससे कीर्ति परेशान हो गईं. कीर्ति ने बताया,”मैं सन्न रह गई..खबर को सुनकर नहीं क्योंकि यह सब अफवाह था, बल्कि इस बारे में सोचकर कि कुछ लोग कितने असंवेदनशील हो सकते हैं.
ऐसी ही श्रीदेवी जी के निधन के बाद भी हुआ. मुझे लगता है कि मीडिया को थोड़ा और जिम्मेदार होना चाहिए क्योंकि इसके पास बड़ी ताकत है.” उन्होंने कहा, “हमारे जैसे कलाकारों के लिए मीडिया प्रमुख सहयोगियों में से एक है और हम मीडया को हमेशा सही जानकारी देते हैं. अटकलें लगाना और तथ्यों से छेड़छाड़ करना सच में अपरिपक्वता है.” बता दें कि फिल्म ‘ब्लैकमेल’ 6 अप्रैल को रिलीज हो रही है.