नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में चल रहे मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाडी सुनील गावस्कर 1978 में हॉकी विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले गोपाल भेंगरा से मिले, वही एक दूसरे को देखकर दोनों की आंखे नम हो गई.
जानिए उमेश की सफलता का राज
बता दे गावस्कर पिछले 17 सालो से गोपाल की आर्थिक मदद कर रहे है. लेकिन इससे पहले वो उनसे कभी मिले नही थे पर गोपाल उनसे मिलने के लिए काफी समय से बेताब थे और आखिरकार वो दिन रांची में आ ही गया. 1999 में एक समाचार पत्र ने गोपाल की आर्थिक समस्याओ की खबर छापी थी. उस खबर को पढ़ने के बाद से गावस्कर ने गोपाल को प्रतिमाह पांच हज़ार रुपए भेजना शुरू कर दिया था. उसके कुछ समय बाद गावस्कर ने वह राशि बढ़ाकर साढ़े सात हजार कर दी थी.
पेड़ से टकराई रेसर अश्विन की BMW, लगी आग, पत्नी समेत मौत
गोपाल जैसे ही गावस्कर से मिले उन्होंने उनके पैर छुए जिसके बाद गावस्कर ने गोपाल को तुरंत उठाया और कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है जो आज में आप जैसे महान खिलाडी से मिल पाया हु. उसके बाद गावस्कर ने उन्हें टीम इंडिया की जर्सी दी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal