इंटरनेट में एक सेकंड में हो जाता है इतना कुछ, पढ़कर होगी हैरानी

internetsecond_28_06_2016ब्रिटेन। कहने को तो एक सेकंड समय नापने की सबसे छोटी इकाई है। मगर, इस छोटे से अंतराल में इंटरनेट की दुनिया में इतना काम हो जाता है, जिसकी आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते हैं।

एक सेकंड में दुनिया की 46.1 फीसद आबादी ऑनलाइन होती है। यानी दुनियाभर में करीब 3.4 अरब लोग हर सेकंड ऑनलाइन होते हैं। हर सेकंड में इंस्‍टाग्राम में 729 तस्‍वीरें अपलोड होती हैं और स्‍काईप के जरिये 2,177 कॉल्‍स की जाती हैं।

हर सेकंड में 20 हजार लोग फेसबुक पर होते हैं और इतनी ही देर में पांच नए फेसबुक एकाउंट बनाते हैं। एक सेकंड के अंदर ही करीब 7000 ट्वीट होते हैं यानी 50 करोड़ ट्वीट रोजना और सालभर में 200 अरब ट्वीट।

साल 1998 में गूगल में पूरे दिन में महज 10 हजार सर्च होती थीं, जो अब हर सेकंड 54 हजार से अधिक हो गई हैं। यानी दिनभर में चार अरब 66 करोड़ 56 लाख सर्च गूगल पर होती हैं। यानी सालभर में दुनियाभर में 1.2 ट्रिलियन सर्च गूगल में होती है।

एक सेकंड में 20 लाख ई-मेल भेजे जाते हैं, जिसमें से 67 फीसद स्‍पैम होते हैं। हर सेकंड एक लाख 25 हजार 406 वीडियो यू-ट्यूब पर देखे जाते हैं। रेडिट पर इतनी ही देर में 286 वोट पड़ते हैं और 23 कमेंट पोस्‍ट किए जाते हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com