Boeing ने दिग्गज स्पाई प्लेन Blackbird SR-71 का अगला मॉडल पेश किया है जो आवाज की गति से 5 गुना ज्यादा तेज चलेगा. दरअसल बोइंग ने एक ऐसे नए एयरक्राफ्ट का कॉन्सेप्ट पेश किया है जो आवाज की गति को भी मात दे देगा.
इस प्लेन का नाम ‘सन ऑफ ब्लैकबर्ड’ रखा गया है, जो इस वेलॉसिटी से ट्रैवल करेगा कि दुश्मनों के पास प्रतिक्रिया देने के लिए भी वक्त नहीं बचेगा. इसे इस तरह से बनाया गया कि ये Mach 5 Mach 1 की गति से भी तेज चल सके. आवाज की गति करीब 767 mph की होती है. तो Mach 5 की गति को इसे मात देने के लिए 3,836 mph से भी ज्यादा तेज चलना होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal