आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को गणपति को सोने का जनेऊ चढ़ाया। वडोदरा में उन्होंने पारंपरिक महाराष्ट्र तरीके से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया। इस दौरान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी वहां मौजूद थे।
भागवत ने कहा कि भगवान गणेश के गुणों और धर्माचरण को अपना कर ही देश के लिए यश और गौरव हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा- अगर हमारे देश को वैभव हासिल करना है तो हमें भगवान गणेश के गुणों को अपनाना होगा। हमारे पास बड़े कान होने चाहिए और गणेश जी की तरह एक बड़ा पेट जो हमें सिखाता है कि दूसरों को सुनते हुए कैसे धैर्य रखना है और कई अहम बातों को गुप्त रखना है।
दांडिया बाजार में श्रीमंत एसवीसीपी ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस की गई इस पूजा में भागवत ने भगवान गणेश को स्वर्ण जनेऊ चढ़ाया। इस ट्रस्ट का संचालन वडोदरा का शाही परिवार करता है। देश की एकता को मजबूत बनाए रखने के लिए उन्होंने लोगों से सभी धर्मों के त्योहारों को धूमधाम से मनाने का आग्रह किया।