हाल ही में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए ‘आम आदमी पार्टी’ के सांसद संजय सिंह लखनऊ स्थित वीवीआईपी गेस्टहाउस में शनिवार को आयोजित पत्रकारों से बातचीत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने ने बातचीत में कहा कि मोदी झप्पी देने वाली गप्पी प्रधानमंत्री है, साथ ही मोदी के चीन दौरे के लिए भी सांसद ने मोदी पर निशाना साधा है. 
संजय सिंह ने कहा ‘मोदी ने चीन जाकर देश और देशवासियों को अपमान किया है. देश में रहकर चीन से बदला लेने के लिए बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मोदी, चीन जाकर वहां के राष्ट्रपति से गले मिलकर आए, इतना ही नहीं उन्होंने चीन के आगे घुटने टेक दिए और यही नहीं,चीन के दबाव में अब भारत पाकिस्तान के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास करेगा,जो अपने-आप में भारतीय सेना के जवानों, अधिकारियों और उनकी महान शहादत और त्याग का भारी अपमान है.’
संजय सिंह ने आगे कहा कि ‘चीन के दबाव में आकर अब भारत, पाकिस्तान के साथ साथ युद्धभ्यास करेगा, मोदी ने देश के लोगों की भावनाओं के साथ गन्दा मजाक किया है. देश में महान सैनिकों ने देश के लिए बलिदान और त्याग दिया है लेकिन मोदी ने उन सैनिकों के बलिदान की कोई कदर नहीं की. बता दें, संजय सिंह हाल ही में आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरफ राज्यसभा सांसद चुने गए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal