आपको 'चूना' लगा रहे हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

आपको ‘चूना’ लगा रहे हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

खबर थी कि पेट्रोल-डीजल के दामों में प्रतिदिन बदलाव से आम जनता को महंगाई से राहत मिलेगी। लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम आम आदमी को ‘चूना’ लगा रहे हैं।आपको 'चूना' लगा रहे हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

सवा दो माह में डीजल के दाम में चार रुपये से ज्यादा और पेट्रोल के दाम में करीब तीन रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि केंद्र सरकार ने 16 जून 2017 से पेट्रोलियम पदार्थों में डायनमिक प्राइजिंग सिस्टम शुरू किया था।

KBC में इस बार कार भी जीतें डैटसन इंडिया दे रही है मौका

एक जुलाई के बाद से अब तक पेट्रोल और डीजल दोनों की किमतों में उछाल आया है।

17 जून को देहरादून में पेट्रोल का मूल्य 69.64 रुपये था जो 27 अगस्त तक दो रुपये 92 पैसे बढ़कर 72.56 रुपये हो गया है। इसी तरह डीजल का मूल्य 56.20 रुपये से चार रुपये दो पैसे बढ़कर 60.22 रुपये पहुंच गया है। 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में ही पेट्रोल की कीमत में 0.14 पैसे और डीजल के दामों में 0.03 पैसे की बढ़त है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com