आतंकी मसूद अजहर पर शिकंजा, गृहमंत्रालय ने NIA को केस चलाने की दी मंजूरी

masoodazharनई दिल्ली: पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मुश्किलें बढ़ने वाली है। NIA को आतंकी संगठन जैश के प्रमुख मसहूद अजहर और अन्य तीन पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय ने पठानकोट एयरबेस हमला मामले में मसूद अजहर के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है।

एक तरफ जहां गृहमंत्रालय ने मसूद अजहर के खिलाफ NIA को मुकदमा चलाने के आदेश दिए हैं, वहीं भारत सरकार मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करवाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है। हालांकि चीन के पाकिस्तान प्रेम की वजह से भारत के इसमें दिक्कतें आ रही है। चीन और पाकिस्तान को छोड़कर दुनिया के तमाम देशों के इस मुद्दे पर भारत को साथ मिल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करवाने में भारत को कामयाबी मिल जाएगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com