ताजनगरी आगरा को सूबे की राजधानी लखनऊ से जोडऩे वाला आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे आज एक बार फिर से खूनी हो गया। इटावा में सड़क के किनारे खड़ी एसयूवी में कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन घायलों में आठ बेहद गंभीर हैं।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी में पीछे से स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर। इस हादसे में स्विफ्ट ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। कार के साथ ही फॉर्च्यूनर में बैठे एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सैफई पीजीआई भेजा गया है।
इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र में आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आशीष सोनी निवासी डब्ल्यू जेड 456 रमेश नगर दिल्ली परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली से बिहार के गोपालगंज स्थित गांव जा रहे थे। ग्राम टोडरपुर के पास वह अपनी कार रोककर खड़े हो गए तभी पीछे से तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी। कार में सवार चालक शाहिद पुत्र आसिफ खान निवासी हंसराज रोड उत्तम नगर नई दिल्ली की मौत हो गई। घटना में दोनों कारों में बैठे एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal