प्यार आँखों की भाषा समझता है। आप को कोई पार्टी में दिखता है जिसकी तरफ आप आकर्षित होते है , कौन नहीं चाहता है की किसी सुन्दर सी लड़की के साथ कुछ नज़रे मिल जाये। कम के कम आप उसके बारे में दो चार दिन सोचेगे और उम्र भर आपको याद रहेगा की कोई आप को देख रहा था। जब आप उस पार्टी से निकलेगे तो मुस्कुराएंगे, खुश रहेंगे।
आँखों के इशारों से लड़की को कैसे करें तैयार
जब आपको कोई पसंद आ जाता है तो उसकी तरफ कुछ मिनट देखे, थोड़ी देर में वो आपको जरूर देखेगी। जब वो आपको पकड़ ले की आप उसकी तरफ देख रहे है, तो बस एक दो सेकंड और देखे और अपनी नज़रे फिरा ले।
जब वो आपको फिर देखे तो नज़रे मिलाये और फिर दूरसी तरफ देखे, एक, दो सेकंड से जयादा नज़रे न मिलाये।पहले उसको लगेगा की ऐसे ही नज़रे मिल गयी है, पर जब ये दो तीन बार हो जाये तो वो समझ जाएगी।
जब आपको लगे की वो भी आप रह रह के देख रही है, तो आप कुछ देर तक उसकी तरफ देखना बंद कर दे, उसको सोचने दे की क्या हो रहा है और आप क्या सोच रहे है।
अब आप गेम को कंट्रोल करे, उसको देखने दे और आप पकड़ ले, जब आप की नज़रे मिले तो हल्का सा मुस्कुराये और फिर दूसरी तरफ देखे। उसको देखने दे की आप मुस्कुरा रहे है।