मोदी ने कहा, ‘यहां मैं जो स्वरूप देख रहा हूं, उसमें लघु भारत भी है और लघु अमेरिका भी है। हिंदुस्तान में जब कुछ बुरा होता है तो सबसे पहले आपकी नींद खराब होती है। आपका दिल हर पल चाहता है कि मेरा देश ऐसा कब बनेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार चलाने में भी ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं कि ईमानदारी से काम करने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। टेक्नोलॉजी का इसमें बहुत बड़ा योगदान बढ़ रहा है। हमने देश के आम आदमी को गैस और यूरिया पर मिलने वाली सब्सिडी को सीधे जरूरतमंदों के खातों में पहुंचाया। हमने बीड़ा उठाया है कि आने वाले 3 साल में 5 करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन देंगे।
हमारे पास 80 करोड़ युवा हैं, सपने जवान हैं और हमारे देश की सामर्थ्य में भी जवानी है। दुनिया की हर एजेंसी भारत की ताकत को स्वीकार कर रहा है। पूरा विश्व इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में भारत को देख रहा है। उन्होंने इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की भी तारीफ की और कहा कि उनकी बदौलत विदेशों में फंसे कई अप्रवासी भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया है। उन्होंने विदेश मंत्रालय को गरीब से जोड़ा।
सर्जिकल स्ट्राइक पर किसी ने नहीं उठाए सवाल
पीएम मोदी ने कहा कि भारत जब आतंकवाद की बात करता था तो कई देश ऐसे थे, जिन्हें यह गले नहीं उतरता था, क्योंकि उन्होंने भुगता नहीं था। आज आतंकवाद ने सब समझा दिया है। भारत सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो दुनिया को हमारी ताकत का अहसास होता है कि हम संयम रखते हैं, लेकिन जरूरत पड़े तो हम अपने सामर्थ्य का परिचय भी देते हैं।
हम नियमों का पालन करते हुए भारत की अखंडता, सुरक्षा और आम आदमी की सुख-शांति के लिए कठोर कदम उठाने का सामर्थ्य रखते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक एक ऐसी घटना थी कि दुनिया चाहती तो भारत को कठघरे में खड़ा कर देती। पहली बार आपने अनुभव किया होगा कि इतने बड़े कदम पर किसी भी देश ने सवाल नहीं उठाया।