उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन को कई बार चेतावनी जारी कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के तेवर अब नरम पड़ते दिख रहे हैं। ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह सीधे तौर पर किम जोंग-उन से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहां कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बातचीत से प्योंगयांग के परमाणु कार्यक्रम विवाद से निपटने में मदद मिलेगी। ट्रंप का यह बयान बीते दिनों के उनके रवैये के बिलकुल उलट है। इससे पहले उन्होंने किम जोंग-उन और नॉर्थ कोरिया को कई बार अपनी हदों में रहने की चेतावनी देते हुए कहा था कि उसे परमाणु कार्यक्रम बढ़ाने पर अंजाम भुगतना पड़ सकता है।
ट्रंप ने कहा, ‘मैं यह देखना पसंद करूंगा कि वे इसे ओलिपिंक्स से आगे ले जाएं।’ यही नहीं उन्होंने कहा कि सही समय आने पर हम भी इस प्रक्रिया में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यदि इस बातचीत से कोई परिणाम निकलता है तो यह मानवता के लिए बहुत बड़ी बात होगी। बता दें कि नए साल के मौके पर दिए अपने भाषण में उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग ने कहा था कि वह ओलिंपिक्स की सफलता देखना चाहते हैं। यही नहीं उन्होंने 9 से 25 फरवरी के दौरान होने वाले ओलिंपिक्स में अपने डेलिगेशन भेजने पर विचार करने की भी बात कही।