प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने वाइट हाउस में अपनी आखिरी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि कि आने वाले वक्त में अमेरिका में महिला, हिंदू, यहूदी या फिर लैटिन अमेरिकी समुदाय से भी प्रेसिडेंट होगा। ओबामा बुधवार को व्हाइट हाउस में अपनी अाखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका में नस्लीय विभिन्नता पर चर्चा कर रहे थे।
ओबामा ने ये भी कहा कि जिस शख्स में काबिलियत होती है, वह अपनी नस्ल और विश्वास को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाता है। यही अमेरिका की ताकत है। ओबामा से सवाल किया गया था कि क्या उन्हें लगता है कि फिर से यूएस में कोई ब्लैक प्रेसिडेंट हो सकता है? उन्होंने कहा, “सच तो ये है कि हमने सभी को मौके देते रहने की प्रोसेस को जारी रखा है। ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही यूएस को वुमन प्रेसिडेंट भी मिलेगी।” इसी दौरान हो सकता है कि अमेरिका में कोई लैटिन अमेरिकी प्रेसिडेंट हो, यहूदी या फिर कोई हिंदू प्रेसिडेंट हो।
मुझे लगता है कि एक वक्त में हमारे पास कई समुदायों के प्रेसिडेंट बनने लायक काबिल लोग होंगे। ये तो लोगों को पता भी नहीं होगा कि वे किसे कुर्सी पर बैठाने वाले हैं। “हमें किसी भी शख्स में ये नहीं देखना चाहिए कि वह किस नस्ल का है, उसका किसमें विश्वास है या वह किस देश का है।”