बीजिंग: चीन के एक अग्रणी समाचार पत्र ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय प्रतिभा की अनदेखी और अमेरिका तथा यूरोप की श्रमशक्ति पर अधिक भरोसा कर चीन ने गलती की है। ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने अपने संपादकीय में यह बात कही है। लेकिन, साथ ही तंज का तीर भी मारा है। इसमें लिखा गया है कि भारतीयों को काम पर रखना कम खर्चीला है। जितने में एक चीनी कामगार को काम पर रखा जाता है, उसके आधे में भारतीय इंजीनियर को नौकरी दी जा सकती है।
अभी-अभी: नासा ने रचा इतिहास, वैज्ञानिकों ने खोजे पृथ्वी जैसे सात नए ग्रह

अखबार ने लिखा है कि भारत से उच्च क्षमता वाले प्रौद्योगिकी पेशेवरों को बुलाने से चीन को नवोन्मेष में मदद मिलेगी। संपादकीय में कहा गया है, “चीन ने शायद भारत की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रतिभाओं को अपने यहां बुलाने में पर्याप्त मेहनत नहीं की है।” अखबार ने लिखा है, “बीते कुछ सालों में चीन के प्रौद्योगिकी जगत में रोजगार में भारी उछाल देखा गया है। चीन, विदेशी शोध एवं विकास संस्थानों का पसंदीदा गंतव्य बना है। लेकिन, चीन ने भारतीय प्रतिभा की अनदेखी कर और अमेरिका व यूरोप की प्रतिभा को अधिक महत्व देकर गलती है।”
बर्ड फ्लू के कारण छह लाख बतखों को मारेगा फ्रांस
कुछ रिपोर्ट का हवाला देते हुए अखबार ने लिखा है, “चीन के कामगार को जितना धन देकर काम पर रखा जाता है, उसकी तुलना में आधी कीमत पर एक भारतीय इंजीनियर को काम पर रखा जाता है। इसका अर्थ यह हुआ कि अगर भारतीय, चीन में काम करने आते हैं तो वह पाएंगे कि यहां उन्हें दोगुना धन मिल रहा है।” अखबार ने इस बात का जिक्र किया है कि कैसे एक अमेरिकी सॉफ्टवेयर फर्म ने अपनी 300 कर्मियों वाली शोध एवं विकास इकाई बंद कर भारत में 2 हजार लोगों के साथ इकाई खोली है। अखबार ने लिखा है कि युवा प्रतिभाओं की पर्याप्त संख्या के साथ भारत लगातार आकर्षक बनता जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal