पीएम मोदी के बाद अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के घटल संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा है कि मैं 3 दिन से देख रहा हूं बंगाल में जय श्री राम बोलने पर ममता दीदी को ऐतराज हो रहा है।

मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं दीदी अगर हम श्री राम का नाम भारत में नहीं लेंगे तो पाकिस्तान में लेंगे क्या? घटल वालों आप मेरे साथ संघर्ष करने के लिए तैयार हो ना? मेरे साथ बोलिये- जय श्री राम , जय जय श्री राम। ममता दीदी अब आपसे जो बन पड़ता है कर लीजिये, जो धारा लगनी है लगा दीजिये। मगर हमे जय श्री राम का नारा लगाने से कोई नहीं रोक सकता।
अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव देश के लिए मोदी जी ने जो काम किया उसके लिए लड़ा जा रहा है। लेकिन बंगाल में ये चुनाव लोकतंत्र की बहाली और ममता दीदी की सत्ता से मुक्त करने के लिए लड़ा जा रहा है। ममता दीदी को हमारी बहन भारती घोष से कुछ ज्यादा ही प्यार है।
क्योंकि भारती जी ने ममता के गैरकानूनी आर्डर को लेने से अस्वीकार कर दिया था। आज आप के उत्साह को देखकर मैं कह सकता हूं के भारती जी बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीतने वाली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal