उत्तरी कश्मीर के बारामूला में सेना के जवानों ने आतंकी हमले की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए जैश-ए-मुहम्मद के कमांडर आतंकी खालिद को मार गिराया।

बताया जा रहा है कि हमलावर आतंकियों में शामिल खालिद जैश-ए-मोहम्म्द का डिवीजनल कमांडर भी था। सूत्रों ने बताया कि फायरिंग के दौरान खालिद के पैर में गोलियां लगी जिसकी वजह से वह भागने में नाकामयाब रहा। इसके बाद भी वह सेना पर गोलीबारी करता रहा। इसी बीच सेना ने खालिद को मार गिराया।