सुबह-सुबह तमिलनाडु से हिला देने वाली खबर आ रही है। तमिलनाडु में ब्लास्ट हो गया है।
सूत्रो के अनुसार तमिलनाडु के त्रिची में बड़ा धमाका हुआ है। ये धमाका एक फैक्ट्री में हुआ है। इस धमाके में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
इससे पहले तमिलनाडु में पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुए धमाके में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। धमाके में 11 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए।
यह दर्दनाक हादसा तमिलनाडु के डिंडीवनम में हुआ। पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाके की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। धमाका इतना जोरदार था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में तकरीबन 40 लोग काम कर रहे थे। हादसे के बाद राज्य के कानून मंत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।