सोमवार को 405 रन की बढ़त का बोझ उतारने के दबाव में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। मेहमान टीम ने अपनी पारी 21/1 से आगे बढ़ाई। लेकिन भारतीय स्पिनरों के आगे कोई भी लंकाई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और एक के बाद एक लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।
श्रीलंका की ओर सबसे अधिक रन दूसरी पारी में कप्तान दिनेश चंडीमल (61) ने बनाए। इसके अलावा अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकने का मौका नहीं दिया। अश्विन ने मैच में सबसे अधिक 8 विकेट लिए। वहीं दूसरे गेंदबाजों की बात करें तो इशांत और जडेजा ने क्रमशः 5-5 विकेट लिए, इसके अलावा उमेश ने 2 विकेट झटके।
आंकड़ों पर नजर डाले तो श्रीलंकाई टीम अब तक भारतीय सरजमीं पर 19 टेस्ट मैच खेल चुकी है और इनमें से उसे 9 बार पारी से हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंकाई टीम 1982 में भारत में पहला टेस्ट खेला था और तब से लेकर अब तक 35 सालों में उसे भारत में अपनी पहली जीत की तलाश है।