अंकारा: तुर्की में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। राजधानी अंकारा में खदान ढहने से 11 लोग जिंदा दफन हो गए हैं।
सूत्रों नेबताया कि तुर्की में खदान ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ गई है। दक्षिणपूर्वी तुर्की के सिर्ते प्रांत में खदान ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढकर 11 हो गई है।
खदानकर्मियों के शव माडेनको कॉपर खदान में मिले जबकि बचाव एवं तलाशी अभियान अभी जारी है। अभी भी अंदर फंसे पांच अन्य खदानकर्मियों को खोजने का काम चल रहा है।
खदान के संचालन प्रबंधक को सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर घटना के दो दिन बाद हिरासत में ले लिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि भारी बारिश से भूस्खलन हुआ जिस वजह से खदान ढह गई।