अभी-अभी: खदान ढही, 11 लोग जिंदा दफन

img_20161128095518

अंकारा: तुर्की में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। राजधानी अंकारा में खदान ढहने से 11 लोग जिंदा दफन हो गए हैं।

Image result for खदान
सूत्रों नेबताया कि तुर्की में खदान ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ गई है। दक्षिणपूर्वी तुर्की के सिर्ते प्रांत में खदान ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढकर 11 हो गई है।
Image result for खदान
खदानकर्मियों के शव माडेनको कॉपर खदान में मिले जबकि बचाव एवं तलाशी अभियान अभी जारी है। अभी भी अंदर फंसे पांच अन्य खदानकर्मियों को खोजने का काम चल रहा है। 
खदान के संचालन प्रबंधक को सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर घटना के दो दिन बाद हिरासत में ले लिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि भारी बारिश से भूस्खलन हुआ जिस वजह से खदान ढह गई। 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com