अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक कार बम विस्फोट हुआ. अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 24 लोग मारे गए और 42 लोग घायल हो गए है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब डैनीश साई डेनिश ने कहा कि हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
बता दें कि ये हमला काबुल के पश्चिम में मोहम्मद मोहाकिक घर के पास हुआ है. मोहम्मद मोहकिक अफगानिस्तान में एक राजनीतिज्ञ हैं, जो अफगान संसद के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. वह अफगानिस्तान की पीपुल्स इस्लामिक यूनिटी पार्टी के संस्थापक हैं.
पुलिस ने कहा था कि एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल के पश्चिमी भाग में एक कार बम विस्फोट किया था. उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि निशाना किसे बनाया गया.
बिग ब्रेकिंग: इस बड़े एक्सटर के परिवार के साथ हुआ बड़ा हादसा अब नही रहे, बॉलीवुड में शोक की लहर
बता दें कि विस्फोट स्थल के आसपास के क्षेत्रों में शिया हजारा समुदाय के लोगों की बहुलता है. गौरतलब है कि करीब एक साल पहले इस क्षेत्र में हुए विस्फोट में इस समुदाय के दर्जनों लोग मारे गये थे. काबुल के बीचोबीच हुए इस हमले कि जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal