बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्यामा का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया। श्यामा 82 साल की थीं। श्यामा ने 1960 में रिलीज हुई ‘बरसात की रात’ और ‘आर पार’ में बेहतरीन अदाकारी की थी। उन्होंने फिल्म ‘सावन भादो’ और ‘दिल दिया दर्द लिया’ में भी काम किया था।

श्यामा का असली नाम खर्शीद अख्तर था। डायरेक्टर विजय भट्ट ने उन्हें श्यामा नाम दिया। श्यामा ने 45 साल की उम्र तक करीब 175 फिल्मों में काम किया। श्यामा को फिल्म ‘मिलन’ में काम करने के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
श्यामा ने सिनेमैटोग्राफर फली मिस्त्री से 1953 में शादी की थी। श्यामा के दो बेटे और एक बेटी है। मिस्त्री का निधन 1979 में हो गया था। श्यामा का फ्यूनरल आज 2.30 बजे मरीन लाइन्स में होगा। श्यामा के निधन की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal