अभी-अभी: इराक में ISIS के खिलाफ जंग खत्म, प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी ने की घोषणा

इराक में खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के खिलाफ चल रहा युद्ध खत्म हो चुका है। इलाके से आतंकियों के सफाये के बाद इस बात की घोषणा शनिवार को इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी ने की है।
अभी-अभी: इराक में ISIS के खिलाफ जंग खत्म, प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी ने की घोषणासमाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इराकी पीएम ने ऐलान किया है कि  पिछले तीन साल से सीरिया बॉर्डर से सटे रेगिस्तानी इलाके जिसपर ISIS का कब्जा था उसपर सेना ने अपना कब्जा कर लिया है और ये जंग खत्म हो गई है । 
 
गौरतलब है कि इसी साल जुलाई महीने में इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी ने ट्वीट कर ISIS के कब्जे से मोसुल शहर के मुक्त होने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने इराकी लोगों को जंग में भूमिका अदा करने के लिए बधाई संदेश दिया था। बताते चलें कि करीब 9 महीने के संघर्ष के बाद इराक को यह सफलता हासिल हुई थी। रिपोर्टों के मुताबिक इस जंग में करीब एक हजार से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इराक के लिए शनिवार ऐतिहासिक दिन बन गया जब इराक के प्रधानमंत्री हैदर-अल-अबदी ने ऐलान किया कि इराक अब ISIS मुक्त हो चुका है।  बता दें कि इससे पहले इराक से सटे सीरिया से भी ISIS का सफाया होने की बात कही जा रही है। ISIS का कब्जा इराक और सीरिया में करीब 2014 से 34 हजार वर्ग मील पर था।

लेकिन शनिवार को पीएम की घोषणा के बाद कि इराक में पूरी तरह से ISIS का सफाया हो चुका है वहीं अब सीरिया में कुछ क्षेत्रों में नाम मात्र का कब्जा रह गया है। बता दें कि ISIS के सरगना बगदादी ने इराक और सीरिया के इस्लामी साम्राज्य का खलीफा घोषित भी किया था। मोसुल, तिकरित, फुल्लुजा जैसे बड़े शहरों पर ISIS का कब्जा था। जबकि इसी साल इराकी सेना ने कुर्द और रावा शहर को ISIS  के कब्जे से मुक्त कराया था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com