नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी जारी है। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने नॉर्थ कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नॉर्थ कोरिया परमाणु हथियारों का प्रयोग करता है तो उसे विशाल सैन्य कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। दोनों ही देशों के बीच लगातार बयानबाजी से युद्ध के आसार नजर आ रहे हैं।

उन्होंने पैनमनजोम में कहा था कि हमारा लक्ष्य कोरियाई प्रायद्वीप का पूर्ण निरीक्षण और उसे परमाणु मुक्त बनाना है। मैटिस ने जोर देते हुए कहा कि वो और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष सांग यांग म्यू ने उत्तर कोरिया के लापरवाह और गैरकानूनी व्यवहार को हल करने के लिए अपनी पारस्परिक प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है।