नई दिल्ली : सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक हंसराज हंस अब बीजेपी का गीत गायेंगे क्योंकि उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कर दिया है। शनिवार को उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। हसंराज ने न केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की वहीं उन्हें बब्बर शेर भी करार दिया। बीजेपी मुख्यालय में अध्यक्ष अमित शाह ने हंस को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
मैं काम करूंगाहंस ने कहा कि बीजेपी और मोदी ही देश का विकास कर सकते है। उनका कहना था कि उनकी इमेज के हिसाब से मोदी जहां भी उनकी ड्यूटी लगायेंगे, वे वहां काम करने के लिये तैयार है। गौरतलब है कि हंस ने दस माह पहले ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी।
हंसराज ने अपनी श्रेष्ठ छबि गायक के रूप में तो बनाई ही है वहीं वे अच्छे वक्ता भी है। उन्होंने कांग्रेस में रहते हुये ही कांग्रेस के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। उन्होंने कांग्रेस पर वाल्मिकी समाज के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा हंस ने सतलुज-यमुना लिंक नहर के मामले में भी पंजाब की बादल सरकार की तारीफ के पुल बांधे थे।