योगी सरकार अब अधिकारियों पर सीधा एक्शन लेने की तैयारी में है. ये बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों की मीटिंग में दो टूक कह दी है. अमित शाह के तीन दिनों के लखनऊ प्रवास से लौटते ही योगी अदित्यनाथ ने एनेक्सी में सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई और स्पष्ट कर दिया कि अब सिवाय काम के कुछ भी मंजूर नहीं होगा.
अमित शाह ने सरकार की कमजोर कड़ी को कसा तो योगी सरकार उनके जाते ही एक्शन में आ गई है. योगी ने मंत्रियों की मीटिंग मे साफ कह दिया कि कोई बहाना नहीं चलेगा. अगर अधिकारी नहीं सुधरे तो सीधा एक्शन होगा. मीटिंग के बाद निकले मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अभी तक अधिकारियों को मौका दिया अब दूसरा दौर शुरू होगा जिसमें अब अगर कोई अधिकारी काम नहीं करता है तो एक्शन होगा.
अभी-अभी: लखनऊ में अमित शाह ने विरोधियों को फिर दिया झटका, हिला दी सपा-बसपा की बुनियाद
सीधी चेतावनी देते हुए योगी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक एक्शन नहीं हुआ है, लेकिन अब सरकार अधिकारियों को दूसरा मौका नहीं देगी. विधायकों की शिकायतों की लंबी फेहरिस्त को देखते हुए मंत्रियों की अध्यक्षता में 23 समूह बनाए गए हैं. 12-12 विधायकों के समूहों की जिम्मेदारी एक-एक मंत्री को सौपी गई है, जो विधायकों के मसले हल कराएंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भले ही लौट गए हो लेकिन उनके दौरे का असर सरकार और संगठन पर साफ दिखाई दे रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal