अफगानिस्तान में शनिवार को निर्देशित मिसाइल हमले में 24 तालिबानी आतंकी मारे गए और 17 जख्मी हो गए हैं। यह जानकारी अफगान की मिलिट्री की ओर से दी गई।
हमलों के निश्चित समय की जानकारी का खुलासा न करते हुए आर्मी कार्प्स 201 की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘इंटेलीजेंस रिपोर्ट के अनुसार, उरुजगन प्रांत में मिसाइल हमले के दौरान 24 तालिबानी आतंकी मारे गए और 17 अन्य घायल हैं।’
यह हमला नाटो के नेतृत्व वाली संयुक्त फोर्स की ओर से था या अफगान आर्मी की ओर से। इस हमले में बड़ी संख्या में हथियारों व विस्फोटकों को नष्ट किया गया। देशभर में जारी युद्ध के साथ सुरक्षाबलों और तालिबान के बीच संघर्ष यहां के 34 में से 20 प्रांतों में लंबे समय से जारी है।