‘फ्रीकी अली’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे सलमान खान जब सेक्स के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होने इसका बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।
नई दिल्ली। सलमान खान शादी कब करेंगे ये सवाल तो गाहे-बगाहे उठ ही जाता है। भाई सोहेल खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘फ्रीकी अली’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे सलमान से जब सेक्स जैसे मुद्दे पर सवाल किया गया जो उन्होंने इस पर बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।
‘सलमान खान ‘मैं शादी के बाद सेक्स करने में विश्वास रखता हूं’
सलमान ने कहा,’मैं शादी के बाद सेक्स करने में विश्वास रखता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा,’सेक्स और शादी दोनों ही मैंने अपनी जिंदगी में नहीं किए हैं।’ हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब सलमान ने इस बात का खुलासा किया है कि वो वर्जिन हैं। इससे पहले ‘कॉफी विद करण’ में भी उन्हें इस बात को बताया था।
फिलहाल तो चर्चा जोरो पर है कि इस साल के अंत तक सलमान अपनी कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर से शादी कर लेंगे। अब देखना है कि इस चर्चा में कितनी हकीकत है। हालांकि इन दिनों लूलिया को सलमान के परिवार वालों के साथ कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा। खैर अब तो सलमान के फैंस बस यही चाह रहे हैं कि वो जल्द के जल्द शादी कर ही लें।