भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जैसे ही अपने घर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। 40वीं मंजिल पर मौजूद उनके इस घर से अरब सागर का शानदार और सुकूनभरा नजारा देखने को मिलता है। मगर यह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ‘अपना घर’ नहीं है। दोनों ने इसे किराए पर ले रखा है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फिलहाल मुंबई के वर्ली में एक किराए के घर में रह रहे हैं। हर महीने वह 15 लाख रुपये का रेंट भी भर रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि इस कपल ने पूरे दो साल के लिए इस फ्लैट का रेट एग्रिमेंट बनवाया है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फिलहाल जिस किराए के मकान में रह रहे हैं वह मुंबई के वर्ली में एनी बेसंट रोड पर है। 2675 वर्ग फुट का उनका यह डेरा लीजेंड इमारत की 40वीं मंजिल पर है। रेंट एग्रीमेंट के मुताबिक विराट कोहली ने सिक्योरिटी के तौर पर 1.5 करोड़ रुपये जमा कराए हैं।
गौरतलब है कि दो साल पहले ही विराट कोहली ने 34 करोड़ रुपये का एक फ्लैट बुक किया है। यह फ्लैट उनके मौजूदा फ्लैट से चार गुना बड़ा है। हालांकि, वह इसमें अभी रह नहीं सकते क्योंकि यह निर्माणाधीन है और साल 2019 में उन्हें इसका पोजेशन मिलेगा।
पिछले साल 11 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। इसके बाद दिल्ली और मुंबई में दोनों ने रिसेप्शन पार्टी दी थी। सोशल मीडिया पर अक्सर इस कपल के रोमांस की झलक देखने को मिल जाती है। फिलहाल दोनों अपने-अपने काम से वक्त निकालकर एक दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं।