सिख संगठनों के अनुसार, गुरुद्वारा दमदमा साहिब के स्थान पर माथा टेकने पहुंचे अनमोल गगन और उसके पति को सिरोपा दिया गया था जो गलत है क्योंकि अनमोल गगन का पति पतित सिख यानी सिख मर्यादा को न मानने वाला है।
तख्त श्री दमदमा साहिब पर आम आदमी पार्टी की मंत्री अनमोल गगन मान व उनके पति को सिरोपा देने का मामला तूल पकड़ गया है। तख्त साहिब पर अनमोल गगन मान और उसके पतित पति को तख्त साहिब के एक मैनेजर ने गुरु साहिब की हजूरी में सिरोपा दिया, जो पूर्ण रूप में तख्त साहिबों की मर्यादा के खिलाफ है। इस मामले को लेकर जत्थेबंदियों में रोष बढ़ गया है।
श्री हरमंदिर साहिब के पूर्व हजूरी रागी व सिख सद्भावना दल के मुखी ने इस मुद्दे पर तख्त साहिब के मैनेजर को तुरंत पद से निलंबित करने व अकाल तख्त साहिब पर तलब करके धार्मिक सजा दिए जाने की मांग की है।
भाई वडाला ने कहा कि गुरुद्वारा दमदमा साहिब के स्थान पर मत्था टेकने पहुंचे अनमोल गगन और उसके पति को सिरोपा देना मर्यादा के उल्ट है। क्योंकि किसी भी पतित सिख को तख्त साहिब से न तो सिरोपा दिया जा सकता है और न ही उसके लिए अरदास की जा सकती है। अनमोल गगन का पति पतित सिख (सिख मर्यादा को न मानने वाला) है। सब कुछ जानते होने के बावजूद भी तख्त साहिब के मैनेजर रणजीत सिंह ने उनको सिरोपा दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal