पाकिस्तान की विशेष अदालत में अगले सप्ताह से पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे की सुनवाई शुरू होने जा रही है। सुनवाई के लिए बनाई गई तीन जजों की पीठ के प्रमुख न्यायाधीश यावर अली तीन दिन के लिए इस्लामाबाद जा रहे हैं। एक अखबार ने लाहौर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की इस यात्रा की मुख्य वजह मामले की सुनवाई बताया है।
मालूम हो कि 2013 में सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने देश में आपातकाल लगाने के लिए मुशर्रफ पर देशद्रोह का मुकदमा किया था। इस मुकदमे की सुनवाई सत्ता में आने जा रही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) की परीक्षा के रूप में देखी जा रही है। 2007 में पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने मुशर्रफ पर कार्रवाई करने की बात की थी।
उसके बाद से अब तक पार्टी इस पर मौन ही नजर आई है। हाल में हुए चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति के कई करीबियों ने भी इमरान को समर्थन दिया है। ऐसे में मामले पर पार्टी के रुख को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने मुशर्रफ को समन जारी किया था, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया है।