 अपनी शादी को लेकर हर लड़की काफी Excited होती है। क्या पहने, कैसा मेकअप करें इन सभी बातों को लेकर वो कई बार Confuse भी हो जाती है।
अपनी शादी को लेकर हर लड़की काफी Excited होती है। क्या पहने, कैसा मेकअप करें इन सभी बातों को लेकर वो कई बार Confuse भी हो जाती है।
  खास कर शादी की सबसे अहम चीज शादी का जोड़ा। ऐसे में जब आप अपनी शादी का लहंगा खरीदने जा रही है तो यहां बताए जा रहे टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं…
1- लहंगा खरीदते समय अपनी हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन पसंद करें। जरूरी नहीं कि जो चीज आपको देखने में अच्छी लग रही है वो पहनने पर उतना ही खूबसूरत लगे।
2. अगर आपकी हाइट अच्छी है और वेट कम ऐसे में आपको घेरदार लहंगा पहनना चाहिए। इससे आपकी हाइट ज्यादा नहीं लगेगी। वहीं अगर आपकी हाइट कम है और सेहत ज्यादा है तो आपके ऊपर बारीक डिजाइन वाला लहंगा अच्छा लगेगा।
3. अगर आप हेल्दी हैं लेकिन आपकी हाइट अच्छी है तो फिटिंग वाला लहंगा आप पर खूब फबेगा। इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी।
4. अगर आपका रंग गोरा है तो आप किसी भी रंग का लहंगा चुन सकती हैं। सॉफ्ट पेस्टल, पिंक, पीच या लाइट सॉफ्ट ग्रीन जैसे रंग आप पर बहुत अच्छे लगेंगे।
5. अगर आपका रंग गेहुंआ है तो आप इन रंगों का चुनाव कर सकती हैं जैसे, रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू। वहीं पेस्टल कलर को चुनने से बचें।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
