नया साल 2018 आ चुका है। एसे में नए वित्त वर्ष की तैयारी भी जोरों पर है। और आप सभी चाह रहे होंगे कि नया साल कारोबार, नौकरी, व्यवसाय के मामले में आपके लिए लकी हो और आप अच्छी कमाई कर सकें ताकि बीते साल की आर्थिक स्थिति से आप बेहतर कर सकें। इसके लिए आपको कुछ बातों का अभी से ध्यान रखना होगा…
ज्योतिषशास्त्र में बुध को बुद्धि, व्यापार और कारोबार का कारक ग्रह बताया गया है। बुध ग्रह की अनुकूलता से इन विषयों में कामयाबी मिलती है और धन में भी वृद्धि होती है। इसलिए साल के पहले बुधवार से इन उपायों के आजमाना शुरू कर दीजिए।
अगर आप बुधवार को इंटरव्यू देने के लिए घर से बाहर निकल रहे हों तो तीन हरी इलायची अपने दाएं हाथ में रखें और श्रीं श्रीं के उच्चारण के बाद इसे खा लें। इलायची खाने के बाद घर से बाहर कदम रखें, लेकिन ध्यान रहे कि घर से निकलने के दौरान घर की ओर पलट कर न देखें। आपको यह उपाय करने पर नौकरी जरूर मिल जाएगी।
अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही या व्यवसाय ठीक से नहीं चल रहा है तो बुधवार के दिन गायत्री मंत्र का पाठ करें। कार्य में सफलता न मिलना, आमदनी कम है और खर्च अधिक हैं तो ऐसे में गायत्री मंत्र का जाप काफी फायदा पहुंचाता है।
ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्। अर्थात् हमें प्रार्थना करते हुए माता से हमारी बुद्धि को जगाने की अपील करनी चाहिए ताकि हम शुभ कार्यों की ओर प्रेरित हो सकें।
आप किसी ऐसे जरूरी काम से निकल रहे हों, जिसके होने का आपको लंबे समय से इंतजार है तो यह उपाय जरूर अपना सकते हैं। आप हाथ में नीले रंग का धागा लेकर घर से निकलिए और रास्ते में जो भी तीसरे नंबर पर खंभा नजर आए उस खंभे पर उस धागे को लपेट दें। लपेटते वक्त आप जिस काम के लिए बाहर जा रहें हैं, उस काम के बारे में कहते रहें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal