कई महिलाओ को साड़ी उचित तरीके से पहनना नहीं आती है, यदि आप साड़ी पहनक कर लम्बा और फिट दिखन चाहती है तो इसके लिए कुछ बातो पर ध्यान दे. यदि आपका कद छोटा है तो मोटे और भारी बॉर्डर वाली साड़ी न पहने. साड़ी पहनने के लिए ऐसी साड़ी का चुनाव करे जो पतले बॉर्डर की हो.
गोल्ड, सिल्वर और फ्लोरल जैसे कई बॉर्डर वाली साड़ियों के ऑप्शन मार्केट में मौजूद है, इसे आप ट्राई कर सकती है. ब्लैक कलर की साड़ी लम्बा दिखने में मदद करती है. ब्लैक कलर की साड़ी न सिर्फ लम्बा दिखाती है बल्कि कर्वी फिगर को छिपाती है. जिस दिन साड़ी पहने, उस दिन हेयरस्टाइल पर भी ध्यान देने की जरूरत है. बीच की मांग या पूरी तरह से बालों को फ्री करने से बचे.
सेक्स के दौरान ये सब सोचती है महिलाए, और क्या करती है जानिए….
यदि लम्बी दिखना चाहती है तो कॉटन की साड़ी न पहने. बेहतर है कि शिफॉन की साड़ी पहने. साड़ी को नाभि के नीचे पहने. पल्लू की छोटी प्लेट्स ही बनाएं. फ्री पल्लू में हाइट कम लगती है. वन साइड ओपन पल्लू, सीधा पल्लू, स्कार्फ स्टाइल भी ट्राई कर सकते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal