सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं में आधार कार्ड को अनिवार्य किए जाने के बाद अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया ने भी गुम हो चुके पैकेज को ट्रैक करने के लिए आधार कार्ड मांगने का फैसला किया है। हालांकि अगर अमेजन आपसे भी आधारकार्ड की डीटेल मांगती है तो आप इसे सिरे से नकार सकते हैं।
दरअसल आधार कार्ड का प्रबंधन देखने वाली यूनीक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने पिछले साल ही आधार कार्ड की डीटेल शेयर करने को लेकर चेतावनी जारी की थी। UIDAI ने साफतौर पर कहा था कि अगर किसी थर्ड पार्टी को आपको आधार कार्ड नंबर मिल जाता है तो यूजर की निजी जानकारी लीक होने का खतरा रहता है। ऐसे में आप किस तरह मान सकते हैं कि ऑनलाइन कंपनियां आपकी आधार पहचान की सुरक्षा कर पाएंगे।