समाजवादी पार्टी में पार्टी के नाम व चुनाव चिन्ह पर चल रहे विवाद पर चुनाव आयोग ने फैसला सुना दिया है। आयोग के फैसले के अनुसार साइकिल चुनाव निशान और पार्टी का नाम अखिलेश खेमे के पास ही रहेगा।
वहीं, इस फैसले से मुलायम सिंह यादव खेमे को निराशा मिली है। गौरतलब है कि मुलायम ने कई बार मीडिया में ‘साइकिल’ उन्हीं के पास रहने का दावा किया था। साइकलि चुनाव चिन्ह अखिलेश को मिलने के बाद अखिलेश को दूसरे दलों के नेताओं ने भी बधाई दी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाई दी।