अक्सर शादी से जुडी यह गलतियां करते है लोग
December 12, 2016
जीवनशैली
शादी के लिए लाइफ पार्टनर के चुनाव के दौरान लोग कई तरह की बटोजन पर ध्यान देते है. लेकिन इसके बावजूद्द वह कई गलतियां कर देते है. अगर आप भी शादी करने जा रहे है. और किसी जीवन साथी की तलाश में है तो सावधान हो जाइये. कही आप भी लाइफ पार्टनर के चुनाव के दौरान यह गलतियां तो नहीं कर रहे है.
– कई लोग जीवन साथी का चुनाव गुड लुक्स के आधार पर करते है. यह सबसे बड़ी गलती है.
– कभी भी किसी के एहसान के चलते किसी से शादी करने का फैसला नहीं करना चाहिए. यह केवल आपके रिश्टो को कमजोर करेगा.
– यह बात ध्यान रखिये के शादी आपका निजी फैसला है. यह पूरी तरह से आपके जीवन को प्रभावित करेगा. इसलिए कभी भी पारिवारिक प्रेशर के चलते शादी का फैसला ना करे.
– कुछ लोग किसी की सफलता से प्रभावित होकर उस व्यक्ति से शादी कर लेते है. जबकि यह बात काफी सामान्य है की उस व्यक्ति की उपलब्धियों का आपकी शादी से कोई लेना देना नहीं है.
– अगर आप केवल प्यार की वजह से अपने साथी से शादी कर रहे है तो यह भी एक गलत फैसला साबित हो सकता है. शादी के लिए आप दोनों का मेल खाना, वित्तीय स्थिरता और लचीलापन होना भी उतना ही ज़रूरी है.
2016-12-12